माता वैष्णो देवी का जागरण माता वैष्णो देवी का जागरण कोलंग पंचायत के भरगाई सरूण के ( गोन्थला , गलू में जो सम्पूर्ण गांव का मंदिर है । माता वैष्णो देवी और शिव मंदिर का निर्माण भरगाई सरूणं के देवी सिंह जी ने करवाया इस मंदिर में उन्हें जागरण आयोजित करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है । आप सब लोगो से विनम्र आग्रह है कि आप वैष्णो देवी और शिव मंदिर की पुनर्स्थापना के शुभ अवसर 8 अप्रैल 2022 को समस्त क्षेत्रवासी जागरण और भंडार के लिए सपरिवार पधारे और माता रानी के जागरण में सम्मिलित हो । और 9 तारीख को भी 12 बजे भंडारे के लिए भी अवश्य सम्मिलित हो निवेदक श्री देवी सिंह , रघुबीर , देशराज पृथिराज ,आशु मनीष फोन : 9958935215,6230379108,9817347900
क्षेत्र का बड़ा जागरण हम इसे कह सकते हैं 8 अप्रैल जागरण के दिन हिमाचल के जाने-माने लोक गायक संजीव दिक्षित और लोक गाईका सोनम चौधरी भी पधार रहे हैं
Post a Comment