जोगिन्दरनगर: के करीब स्यूरी गाँव में एक खाई में कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 3 अन्य लोग घायल हैं. यह हादसा रात करीब 11 बजे पेश आया है. कार सवार मुल्थान के मयोट गाँव के बताए जा रहे हैं. आल्टो कार एच पी 29 B 4530 है. लक्की की हादसे में मौत हुई हैपुलिस से मिली अर्जुन, विजय, बसंत, विशाल, विक्की और लक्की यहाँ पार्टी मनाने आए थे. घर वापसी के समय कार अचानक अनियंत्रित हो गई और यह हादसा पेश आ गया.घायलों को जोगिन्दरनगर अस्पताल लाया गया था और वहीँ लक्की को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Post a Comment