जोगिंद्रनगर ( मंडी ) । ज्योति मामले में सीआईडी की एसआईटी की राडार में अब पांच ऐसे मोबाइल नंबर आए हैं जिनसे मौत के राज खुलने की उम्मीद जताई जा रही हैं । ज्योति का मोबाइल फोन भी पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच में तेजी लाई है । ज्योति का पति भी इसी मोबाइल फोन को इस्तेमाल करता था जो इन दिनों मंडी जेल में बंद है । सोमवार को सीआईडी की टीम ने पहले पुलिस थाना पहुंचकर मामले से दस्तावेज की जानकारी एकत्रित की , फिर घटनास्थल का निरीक्षण कर कुछ और लोगों से मुलाकात कर जानकारी जुटाई । शिमला डंप डाटा लेकर पहुंचे सीआईडी के एसआईटी प्रमुखपुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कालिया ने सीडीआर ( कॉल डिटेल रिकॉर्ड ) खंगाली । ज्योति की अस्थियां जिला कांगड़ा के बैजनाथ में खीर गंगा में भाई ने प्रवाहित की । उधर पुलिस अधीक्षक सीआईडी क्राइम वीरेंद्र कालिया ने कहा कि ज्योति की संदिग्ध मौत मामले की जांच के दौरान पांच ऐसे मोबाइल फोन नंबर सीआईडी की राडार में आए हैं जिनसे मौत के राज खुलने की उम्मीद है । ज्योति का मोबाइल भी एसआईटी ने अपने कब्जे में लिया जिससे मौत की परतें खुलेंगी ।
खबर खास TV की ओर से मुनीष ठाकुर की रिपोर्ट ✍
Post a Comment