जोगिन्दरनगर की कोलंग पंचायत के गांव भरगाई सरहुंण के देवी सिंह.ने अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती भन्ती देवी की पुण्यतिथि में भंभौरी माता मंदिर के लिए 51000 रुपये की राशि दान दी...
देवी सिंह ये नाम है जोगिन्दरनगर की कोलंग पंचायत के गांव भरगाई सरहुंण का.... जो एक समाजसेवी होने के साथ-साथ एक बहुत ही नेक दिल इंसान हैं।
उन्होंने अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती भन्ती देवी की प्रथम बरसी जो 3,अगस्त के दिन आ रही है उसके लिए भंभौरी माता मंदिर के लिए 51000 रुपये की राशि दान दी....
उन्होंने आने वाली नई पीढ़ी को एक संदेश दिया है की मृत्यु के बाद भी कैसे अपने माता-को यादों में जिंदा रखते हैं ।
दानवीर देवी सिंह ने इससे पहले भी माता सुरगणी के मंदिर निर्माण कार्य के लिए एक लाख एक हजार रुपये दान किए थे.... सुरगणी माता कमेटी मंदिर की पुनर्स्थापना के समय श्री देवी सिंह जी ने मंदिर के 36 इंच की माता की मूर्ति जयपुर से मंगवाई जो 31 हजार रुपये की कीमत की है....
देवी सिंह सुरगणी माता कमेटी के एक्टिव सदस्य भी है देवी सिंह सुरगणी माता और भंभौरी माता के प्रति बहुत आस्था रखते हैं । देवी सिंह इलाक़े में एक समाजसेवी के नाम से पहचाने जाते हैं जो समय-समय पर ज़रूरतमंदों लोगों के परिवारों की सहायता करते रहे हैं।
खबर खास TV के लिए मुनीष ठाकुर की रिपोर्ट ✍️
Post a Comment