मंडी जिला के जोगेंद्रनगर सरकाघाट सड़क पर बसाई के पास मंगलवार आधी रात को एक कार के खाई में गिरने से तीन लोग घायल हुए हैं । घायल युवकों की पहचान त्रैम्बली पंचायत के धर्मेहड़ गांव के हल्कू राम , पन्नाराम और विजय के रूप में हुई है । अनियंत्रित कार सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है । कार हादसे की भनक लगते ही बसाही गांव के लोगों की सहायता से गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को निजी गाड़ी के माध्यम से सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर उपचार के लिए लाया गया । उनकी नाजुक हाल को देखते हुए जिला कांगड़ा के टांडा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है जहां तीन युवकों का उपचार दिलाया जा रहा है ।
ताज़ा जानकारी के अनुसार अब तीनों व्यक्ति ठीक है घबराने वाली कोई बात नहीं है
स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है । बस्सी पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कार दुर्घटना की जानकारी मिली है और मामले की छानबीन की जा रही है । वहीं , थाना प्रभारी प्रीतम • जरियाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Post a Comment