मधोल की आँचल राणा ने निशानेबाजी में क्षेत्र का नाम किया रोशन
आंचल राणा निवासी मधोल ने 64वी राष्ट्रीय निशानेबाजी (कर्णी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली) में 10 मीटर एमटीआर पिस्टल इवेंट में भाग लिया और उसमें 600 में से 553 स्कोर हासिल किया ।आंचल राणा ने भारतीय निशानेबाजी टीम ट्रायल के लिए क्वालिफाई किया है।आंचल राणा ने इसे पहले भी हिमाचल मिक्स टीम में और हिमाचल की टीम में भी भाग लिया था,इससे पहले भी आंचल राणा हिमाचल की लड़कियों की टीम का हिस्सा थी, आंचल राणा जिला में 4 स्वर्ण पदक और राज्य में 3 स्वर्ण पदक जीत चुकी है,आंचल राणा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैजनाथ की ब्रांड एंबेसडर भी है,आँचल ने कहा कि बेटियां भी खेलों में जाकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकती है,इसलिए बेटियों को भी खेलों में भेजना चाहिए, आंचल ने बताया की अब तक उसने ट्रायल्स की सारी तैयारी हिमालयन शूटिंग एकेडमी से की है,आंचल राणा ने इसका श्रेय पिता संजय राणा माता कल्पना और ऐकडमी को दिया है, हिमालयन शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर प्रमोद राणा और अंकुश धीमान कोच विजय राणा ने बताया कि हमारे संस्थान के बहुत बच्चे शूटिंग कर रहे हैं,उन्होंने बताया कि आँचल ने मात्र 8 से 9 माह के अभ्यास से यह मुकाम हासिल किया है,बच्चो को उससे प्रेरणा लेनी चाहिए,उन्होंने कहा कि हिमालयन शूटिंग एकेडमी के 5 बच्चों ने नेशनल खेला है और नेशनल शूटिंग सर्टिफिकेट हासिल किया है, जिसमे आंचल राणा, तेजस नंदा जो की हिमाचल टीम में भी खेल चुके है,वही अपूर्व नाग, प्रांशुल राणा, सेजल राणा ने भी इस एकेडमी से ही भाग लिया था।
खबर खास 📺 की ओर से मुनीष ठाकुर की रिपोर्ट ✍
Post a Comment