प्रतीक भरत शर्मा को अमेज़ॅन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ का पैकेज । खबर खास 📺 NIT हमीरपुर का छात्र

एनआईटी हमीरपुर के एक और छात्र को एक करोड़ रुपये से अधिक का सालाना पैकेज मिला 3 माह के भीतर ही एनआईटी हमीरपुर के एक और छात्र को एक करोड़ रुपये से अधिक का सालाना पैकेज मिला है। बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के अंतिम वर्ष के छात्र प्रतीक भरत शर्मा को अमेज़ॅन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ रु. वेतन पैकेज के साथ ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है। छात्र प्रतीक की माता सुमन लता राजकीय उच्च-माध्यमिक विद्यालय, जोल सप्पर में शिक्षिका हैं । प्रतीक हमीरपुर जिला के ही धनेड पंचायत के लिंगवीं गांव के रहने वाले हैं। प्रतीक जब सातवीं क्लास में पढ़ते थे तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया। पिता राजकुमार सेना में नौकरी करते थे प्रतीक ने केंद्र विद्यालय हमीरपुर में जमा दो तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने जेईई को करेक्ट कर एनआईटी हमीरपुर में दाखिला लिया। प्रतीक कहते हैं कि एनआईटी हमीरपुर में दाखिला मिलना है पहली सफलता थी। अगले साल उनकी इंजीनियरिंग की डिग्री कंप्लीट होगी। इसके बाद वह कंपनी को ज्वाइन करेंगे। प्रतीक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने ऐमेज़ॉन में अपना इंटरव्यू दिया था उनका कहना है कि वह कोडिंग के सवाल लगातार हल करते थे। तीन चार महीनों से वह लगातार इसकी तैयारी में जुटे हुए थे और उन्हें आखिरकार सफलता मिली है। आपको बता दें कि पहले ब्लूमबर्ग यूएस में एनआईटी हमीरपुर के छात्र निशात हाडा को रिकॉर्ड एक करोड़ 51 लाख तथा सभ्या सूद को ऐमेज़ॉन यूके में एक करोड 9 लाख का सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिली थी।इसके अलावा एनआईटी हमीरपुर के एक दर्जन छात्रों को अमेजॉन इंडिया में 30 लाख से अधिक के पैकेज पर प्लेसमेंट मिल चुकी है। अब बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के अंतिम वर्ष के छात्र प्रतीक भरत शर्मा को अमेज़ॅन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ रु. वेतन पैकेज के साथ ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है। उन्हें गूगल कंपनी से ऑफ-कैंपस ऑफर और पेटीएम से ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर भी मिला है। प्रो ललित कुमार अवस्थी, निदेशक, एनआईटी हमीरपुर ने प्रतीक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके आगामी करियर के दौरान दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति की कामना की। उल्लेखनीय है कि हाल के 1-2 वर्षों की अवधि के दौरान एनआईटी हमीरपुर के छात्र बहुराष्ट्रीय कंपनियों में करोड़ों रुपये के उच्च वेतन पैकेज की नौकरियां लगातार हासिल कर रहे हैं। प्रो. अवस्थी ने कहा कि इस प्रकार की सफलता अन्य छात्रों को अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post