जोगिन्दर नगर उपमंडल (मकरीड़ी) में 02 Nov 2021 राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रितियोगिता हो रही है आप भी ले सकते है भाग | खबर खास 📺

 

 शुभारंभ मंगलवार 2 नवंबर 2021 को सुबह 10:00 बजे

हिमाचल प्रदेश जिला मंडी जोगिन्दर नगर उपमंडल कि ग्राम पंचायत कुठेड़ा नागो देवी ठाकुर मेमोरियल ट्रॉफी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रितियोगिता करवा रही है कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार 2 नवंबर 2021 को सुबह 10:00 बजे किया जाएगा इस खेल का समापन बुधवार 3 नवंबर 2021 समय 4:00 बजे किया जाएगा


शुभ आरंभ वाले दिन मुख्य अतिथि श्री शेष राम ठाकुर, बसाही से और समापन वाले दिन मुख्य अतिथि श्री नारायण सिंह, भड़याडा से  रहेंगे 

आप सभी सादर आमंत्रित है |
सभी प्रतिभागी अपनी टीमों को 1 नवंबर 2021 तक नाम दर्ज करवाएं जिसका शुल्क ₹1000 प्रति टीम रहेगा
विजेता टीम को ₹21000 नगद इनाम  और दूसरे नंबर की टीम को  ₹15000 का नगद इनाम दिया जाएगा !
निवेदन करता युवा विकास मंडल मकरीड़ी तहसील जोगिंदर नगर हिमाचल प्रदेश 
फोन नंबर 88947-11401, 94186-15403, 94599-07758 

खबर खास 📺  कि और से मुनीष ठाकुर कि रिपोर्ट 



Post a Comment

Previous Post Next Post