बिलासपुर जिला के उपमड़ल घुमारवी के पडयालग पंचायत से सबंध रखने वाले पूर्व सैनिक के बेटे इशांत जसवाल ने यूपीएससी में 80 वां रैंक हासिल कर जिला बिलासपुर के साथ ही पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है ।
शुरुआत की पढ़ाई सरकारी स्कूल व फिर निजी स्कूल हिम सर्वोदय घुमारवी से करने के बाद पहली बार मे यह उपलब्धि हासिल की है।
उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
खबर खास 📺 से मुनीष ठाकुर की रिपोर्ट ✍
Post a Comment