भारतीय वायुसेना के मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त। हिमाचल के दो सपूत शहीद । खबर खास TV


हिमाचल प्रदेश - भारतीय वायुसेना के मिग 21 दुर्घटना में हिमाचल प्रदेश सँधोल मण्डी से माँ भारती के वीर सपूत विंग कमांडर मोहित राणा जी (36) और जम्मू के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय जी (26) के वीरगति को प्राप्त होने का समाचार अत्यन्त दुःखद है।

दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों मे स्थान दें व उनके परिवारों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति।


खबर खास TV के लिए मुनिष ठाकुर की रिपोर्ट ✍️

Post a Comment

Previous Post Next Post