मंडी।। जोगिंदर नगर की ज्योति की संदिग्ध हालात में मौत मामले की जांच अब सीआईडी करेगी। डीजीपी हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू ने मामले की जांच स्टेट सीआईडी (क्राइम) को सौंपी है। इस संबंध में सोमवार शाम को जारी आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो चुके हैं।जारी आदेश के मुताबिक, सीआईडी-क्राइम के आईजी अतुल फुलझले जांच के लिए एसआईटी गठित करेंगे। ये एसआईटी एसपी-क्राइम वीरेंद्र कालिया के नेतृत्व में होगी।
इसमें सीआईडी के डीएसपी मुकेश कुमार व मंडी में सीआईडी के डीएसपी सुशांत शर्मा को शामिल किया गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि आईजी-क्राइम इस जांच पर बारीकी से नजर रखेंगे।
Post a Comment